दु:खद: शहीद वसुदेव का पार्थिव शरीर पहुँचा गैरसैण, क्षेत्र वासियो ने दी नम आँखो से विदाई।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
चमोली/गिरीश चंदोला
जम्मू कश्मीर के लेह में सैन्य युद्ध अभ्यास के दौरान गैरसैंण के रहने वाले हवलदार वसुदेव सिंह परोडा शहीद हो गए । आज सेना के विशेष वाहन द्वारा शहीद वसुदेव सिंह का 1पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सारकोट लाया गया । बेटे का शव देखकर परिजनों और गांव वालों का रोरोकर बुराहाल हो गया । उन्हें उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दे गयी । क
चमोली के गैरसैंण के अंतर्गत सारकोट गांव निवासी वसुदेव सिंह देश के लिए जम्मू कश्मीर के लेह में शहीद हो गए, बताया जा रहा है कि सैन्य युद्ध अभ्यास के दौरान घटी घटना में हवलदार वसुदेव सिंह शहीद हुए है । मिली जानकारी के अनुसार वसुदेव सिंह साल 2010 में भारतीय सेना का हिस्सा बने थे । वे इन दिनों जम्मू कश्मीर के लेह में भारतीय सेना के 55 बंगाल इंजीनियर में तैनात थे । बताया जा रहा है कि सैन्य युद्ध अभ्यास के दौरान एक घटना में उनकी मृत्यु हुई है । आज सेना के विशेष वाहन द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सारकोट लाया गया ।
गैरसैंण बाजार पहुचने पर स्थानीय लोगो ने सेना के वाहनों पर फूल चढ़ाए और भारत माता की जय के नारे लगाये । उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव ले जाया गया । बेटे का शव देखते ही गांव में मातम पसर गया । परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया ।
शहीद हवलदार वसुदेव सिंह को उनके पैतृक घाट पर रुद्रप्रयाग से आये 6 जैकलाई के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ हवलदार शहीद वसुदेव सिंह को अंतिम विदाई दी गयी । इस दौरान वहां भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी मौजूद थी ।