जागरूकता: राठ महाविद्यालय पैठानी के बीएड विभाग द्वारा चार दिवसीय बालिका शोषण के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बदलता गढ़वाल न्यूज,
पैठानी(पौड़ी)।

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राठ महाविद्यालय पैठानी पौड़ी गढ़वाल के बीoएडo विभाग के छात्रों द्वारा बुधवार से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र नेगी जी की अनुशंसा से एवं बीo एडo विभाग के विभागाध्यक्ष डॉo प्रवेश कुमार मिश्र के निर्देशन में चार दिवसीय “बालिका शोषण के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रमों” की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम किए जाने हैं।

इस क्रम मे प्रथम दिवस पर राठ महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० दुर्गेश नंदिनी के नेतृत्व में राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज पाबो में जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसके तहत छात्राध्यापिका साक्षी बंसल, भव्या खत्री, मेघा गजवान, रवीना राणा और उर्मिला चौहान द्वारा बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली यौन शोषण की विभिन्न घटनाओं पर विद्यालय की छात्राओं से चर्चा की गई।

जिसमें छात्राओं को जानकारी देकर बताया कि बालिका यौन शोषण की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी कौन हो सकते हैं एवं किन स्थानों पर इन घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसके साथ ही बालिका शोषण के विभिन्न स्वरूपों जैसे घूरना, पीछा करना, भद्दी टिप्पणियां करना,छेड़ छाड़, डराना- धमकाना, शोषण, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग ऑनलाइन माध्यमों से शोषण आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही शोषण हो रहा है यह होने वाला है इस स्थिति को कैसे पहचाने और कैसे अपना बचाव करें साथ ही कौन-कौन सी कानूनी मदद इस विषय पर बालिकाओं को मिल सकती है जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नूतन बर्थवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए, इस बात की आवश्यकता को स्पष्ट किया है कि यौन शोषण के विषय पर इस तरह की खुली चर्चाएं होनी चाहिए।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती अनुपमा,रश्मि गैरोला, किरण, वंदना बहुगुणा, कलावती , प्रीति राणा एवं श्रीमती संतोष गौड़ भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed