जागरूकता: साइबर सुरक्षा एवं धरती की पुकार विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बदलता गढ़वाल न्यूज,
पैठानी(पौड़ी)।
राठ महाविद्यालय पैठानी के बीएड विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं के द्वारा सोमवार को ग्राम सभा जितोली पौड़ी गढ़वाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर के क्षेत्र में होने वाले ठगी के विभिन्न प्रकारों को ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया। तथा इससे बचाव के उपायों से भी अवगत कराया।
द्वितीय समुह द्वारा पृथ्वी को दूषित करने के भिन्न भिन्न कारणों को अत्यन्त मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया। पृथ्वी के दूषित होने से पड़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया। वही
नुक्कड़ नाटक का मंचन ग्रामीणों के लिए उत्सुकता का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक जन समस्याओं को उठाने का एक सशक्त माध्यम है सभी के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित विभागाध्यक्ष डॉ प्रवेश मिश्रा द्वारा सभी को साइबर ठगो से सावधान रहने की अपील की और कहा हमारी सावधानी में ही बचाव है। इसके साथ ही डॉ शिवेंद्र सिंह ने रसायनों के प्रयोग तथा मृदा प्रदूषण के कारण एवं प्रभाव पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन अर्चना ने किया