आस्था: भगवान रुद्रनाथ की डोली ने गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ के लिए किया प्रस्थान*

*18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में ग्रीष्मकाल के लिए खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट*
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
पंच केदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। मंदिर के कपाट खुलने की धार्मिक प्रक्रियाओं के तहत शुक्रवार को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली ने पूजा अर्चना के बाद शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया।
इस दौरान गोपीनाथ मंदिर भगवान रुद्रनाथ और गोपीनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।रुद्रनाथ के मुख्य पुजारी सुनील तिवारी ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली शुक्रवार को रात्रि विश्राम के लिए पुंग बुग्याल पहुंचेगी।
जहां से शनिवार को प्रातः कालीन पूजा के बाद उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए रुद्रनाथ पहुंचेगी। जहां रविवार 18 मई को पूजा अर्चना के बाद ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।