दु:खद ख़बर: देश सेवा में चमोली का एक और लाल शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गैरसैंण।

जहां एक ओर लोग रक्षाबंधन मना रहे हैं वही उत्तराखंड के साथ चमोली के लिए बुरी ख़बर आ रही है। आपको बता दें कि देश की रक्षा करते हुए गैरसैंण ब्लॉक के सारकोट गांव के हवलदार बसुदेव सिंह परोडा लेह-लद्दाख में एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में शेल्टर की चपेट में आने से शहीद हो गए हैं।

इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है। आज रक्षाबंधन के दिन सैनिक का पार्थिव शरीर घर लाया जायेगा और सैन्य सम्मान के साथ बसुदेव का अंतिम संस्कार पैतृक घाट मोटूगाड में किया जाएगा।

बता दें कि बसुदेव सिंह परोडा लद्दाख क्षेत्र के लेह में बंगाल इंजीनियरिंग की 55 रेजिमेंट में तैनात थे। बसुदेव सिंह ने जीआईसी मरोड़ा से इंटर की पढ़ाई की। चार भाईयों बहनों में बसुदेव सबसे छोटे थे।अभी अप्रैल में ही छुट्टी काटकर घर से गए थे और दीपावली पर फिर घर आने की बात कही थी। बसुदेव के दो बड़े भाई जगदीश और सतीश प्राइवेट नौकरी करते हैं और बहन बैसाखी देवी विवाहित हैं, जबकि पिता सेना से रिटायर हवलदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *