आगामी चारधाम यात्रा के पुलिस ने कसी कमर, घोड़ा-खच्चर स्वामियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
क्षेत्राधिकारी बड़कोट द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत घोड़ा-खच्चर स्वामियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उतरकाशी। आगामी चारधाम यात्रा के सकुशल,सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संचालन के दृष्टिगत इस बार यमुनोत्री धाम में घोड़ा-खच्चरों को रोटेशन वार चलाया जा रहा है, जिसके लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण/बीमा करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। रोटेशन व्यवस्था के अंतर्गत आज दिनांक 10.03.2023 को पुरोला स्थित हुडोली बाजार में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट द्वारा मौके पर जा कर घोड़ा-खच्चर स्वामियों को रोटेशन व्यवस्था एवं घोड़ा पड़ाव फूलचट्टी में होने सम्बन्धी जानकारी दी गयी साथ ही यात्रा के दौरान पुलिस का सहयोग एवं श्रद्धालुओं के साथ सभ्य व्यवहार करने की हिदायत दी गयी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री गजेंद्र दत्त बहुगुणा,प्रभारी निरीक्षक पुरोला,श्री खजान सिंह चौहान एवं चौकी प्रभारी बाजार पुरोला श्री देवेंद्र सिंह पंवार भी उपस्थित रहे।