रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महाविद्यालय का एनएसएस शिविर हुआ शुरू*


*रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महाविद्यालय का एनएसएस शिविर हुआ शुरू*

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल में शुरू हो गया है।


जड़ी बूटी शोध संस्थान के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि और पुष्कर सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान मंडल ने बतौर विशिष्ट अतिथि संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो को राष्ट्र निर्माण एवं व्यक्तिव निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि आज का युवा ही सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकता है।

विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मंडल पुष्कर सिंह बिष्ट ने कहा कि एसएसएस द्वारा चलाए जा रहे समसामूहिक मुद्दो जैसे नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साइबर अपराध, स्वच्छता अभियान, पौष्टिक आहार से ही समाज को जागरुक किया जा सकता है।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने इस शिविर के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस दौरान शिविरार्थी पोषित गांवों का भ्रमण कर विभिन समस्यों पर जनजागरण अभियान चलाएंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना, डॉ घनश्याम सामाजिक कार्यकर्ता जगत सिंह बिष्ट, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, संजीव बिष्ट, मनोज नेगी, विक्रम गुसाईं, पपेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed