बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तारीखों का हुआ ऐलान, 30 जून हो अधिसूचना होगी जारी। पढ़े पूरी खबर

बदलता गढ़वाल न्यूज,
देहरादून।
पंचायत चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई डेट घोषित हो गई जिसमें दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को मतदान और 31 जुलाई को मतगणना होगी। जबकि 30 जून को निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को लेकर हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 24 और 28 जुलाई को चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी। इसी के साथ ही गांव की सरकार बनाने को लेकर दांव पेंच शुरू हो गया है।