अस्पताल जनता के द्वार* के तहत भराड़ीसैंण में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
*अस्पताल जनता के द्वार* के तहत भराड़ीसैंण में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
चमोली। जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गैरसैंण ब्लाक के ग्राम भराडीसैंण में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 102 से अधिक लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन द्वारा विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 02 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए।