नंदानगर में अवैध अतिक्रमण पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लोग गिरफ्तार

बदलता गढ़वाल न्यूज,
नंदानगर(चमोली)।
रविवार को थाना नंदानगर को सूचना मिली कि नंदानगर बाजार में कुरुड़ पुल के पास कुमारतोली में सड़क किनारे खाली पड़ी राजस्व भूमि पर राजेश गौड़ नामक व्यक्ति रात्रि में चोरी छिपे अतिक्रमण कर उक्त भूमि को कब्ज़ा कर उस पर मजदूर लगाकर निर्माण कार्य कर रहा है।
इस सूचना पर तत्काल थाना नंदानगर से पुलिस बल को मौके पर भेजकर उक्त अतिक्रमण को रुकवाया गया। मौके पर कार्य कर रहे निम्न 06 व्यक्तियों को लोक न्यूसेंश कारित करते हुए अंतर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर निम्न व्यक्तियों से संयोजन शुल्क वसूल कर आवश्यक कड़े दिशा निर्देश देकर थाने से रुकसत किया गया उक्त व्यक्तियों में रघुवीर सिंह,सर्वेश्वर प्रशाद,सबीन,दिल बहादुर,जीत बहादुर,उमेश कार्की शामिल है