स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मैड-ठेली में बच्चों एवं महिला मंगल दल द्वारा आयोजित किया गया रंगारंग कार्यक्रम।

बदलता गढ़वाल: स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मैड-ठेली में बच्चों एवं महिला मंगल दल द्वारा आयोजित किया गया रंगारंग कार्यक्रम।

चमोली। आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मैड-ठेली में बड़े धूम धाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम ठेली के प्रतिक्षालय से प्रभातफेरी से शुरू की गई। प्रभात फेरी में महिला मंगल दल एवं नवयुवक संघ ठेली ने देशभक्ति नारों से माहौल गुंजायमान रहा।





विद्यालय में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान रोशन खनेड़ा एवं क्षेत्र पंचायत राहुल रावत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नन्दप्रयाग डॉ हिमानी वैष्णव, विशिष्ट अतिथि श्रीमती माहेश्वरी देवी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शाकुम्भरी कंडेरी,ग्राम प्रधान रोशन खनेड़ा, क्षेत्र पंचायत राहुल रावत आदि का माल्यार्पण कर बैज अलंकरण किया गया।



उसके बाद सर्वप्रथम स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूली कार्यक्रमो के बाद ग्राम ठेली एवं मैड की महिला मंगल दल द्वारा शानदार कार्यक्रम पेश किये गए। महिला मंगल दल ठेली द्वारा *मेरा देश का फौजी भाइयों* गीत पर शानदार अभिनय ने सबकी आंखों को नम कर दिया था। इसके साथ ही महिला मंगल दल मैड ने नशा के दुष्प्रभाव पर शानदार नाटक का अभिनय कर समाज को जागरूक किया गया।



मुख्य अतिथि डॉ हिमानी वैष्णव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम सभा द्वारा शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसके लिए उन्होंने समस्त ग्रान सभा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी।

विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी देवी जिन्होंने शिक्षा विभाग 38 वर्षों की लंबी सेवा दी है जिसमे से श्रु में सर्वप्रथम इसी विद्यालय में अपनी प्राथमिक सेवा शुरू की। अपने उद्बोधन में उन्होंने मातृशक्ति को बधाई दी। साथ ही पूर्व प्रधान सुरेंद्र रावत ने संस्कृति एवं सभ्यता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा चमोली ड़ॉ हिमानी वैष्णव, पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती माहेश्वरी नेगी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शाकम्बरी कंडेरी, ग्राम प्रधान रोशन खनेड़ा, क्षेत्र पंचायत राहुल रावत, पूर्व प्रधान श्रीमती माहेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष ठेली कमला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मैड उत्तरा देवी, नवयुवक संघ अध्यक्ष मैड एवं ठेली, दरवान सिंह, रणजीत सिंह, मंगल सिंह, बख्तावर सिंह, यशवंत सिंह, घनवीर सिंह, संदीप सिंह, धीरज सिंह, समस्त मातृशक्ति, बुजर्ग संघ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *