जोशीमठ: जोशीमठ महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश ने मारी बाजी।
सीमांत क्षेत्र जोशीमठ महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित,72.23 प्रतिशत हुआ मतदान।
अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश ने मारी बाजी।
जोशीमठ।
जोशीमठ महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के छात्र संघ चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है।
आज दिनांक 07 नवम्बर को सुबह मतदान प्रक्रिया प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के सम्मुख प्रातः 8 बजे शुरू हुई और दोपहर 01 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। कुल 335 पंजीकृत मतदाता थे जिनमें से 242 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके बाद शाम को चुनाव परिणाम घोषित किया गया। चुनाव मैदान में कुल 5 पदों के लिए 10 प्रत्याशियो ने नामांकन किया था जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अंकित फर्स्वाण निर्विरोध चुने गए।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ सुमन सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष पद के कुल दो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें जयप्रकाश ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 13 मतों से पराजित किया। तथा उपाध्यक्ष पद पर ललिता विजय रही। सचिव पद पर हिमांशु नेगी, सह-सचिव सपना तथा विश्विद्यालय प्रतिनिधि के पद पर बबीता राणा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 61 मदों से पराजित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. चरण सिंह, डॉ. गोपालकृष्ण सेमवाल, डॉ. शैलेन्द्र रावत, डॉ. नंदन रावत, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. नवीन कोहली, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. मोनिका सती, डॉ. पवन कुमार, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. रणजीत मर्तोलिया, डॉ. राजेन्द्र सिंह, जय प्रकाश, रणजीत राणा, जगदीश लाल, रचना, डॉ. प्रेम सिंह राणा, अनीता, पुष्कर, मुकेश, शिव सिंह, अजय आदि शामिल रहे।