देवाल: केदारनाथ धाम के दिल्ली में निर्माण और केदारनाथ मंदिर से सोना गायब होने की CBI जांच की मांग को लेकर देवाल में कांग्रेसीयों ने किया जूलूस प्रदर्शन।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
(देवाल/नवीन चंदोला)।
बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवाल के अध्यक्ष कमल गड़िया के नेतृत्व में दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाए जाने और केदारनाथ मंदिर में दान किए गए सोने के गायब होने की C B I जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने देवाल टैक्सी स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए देवाल बाजार के अंतिम छोर तक फिर वापस टैक्सी स्टैंड तक जूलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस अध्यक्ष कमल गड़िया ने कहा 10 जुलाई को किसी ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में केदारनाथ धाम का भूमि पूजन किया गया था, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी उपस्थित थे, केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति के रूप में दिल्ली में मंदिर निर्माण करना सनातन धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ करना है, साथ ही केदारनाथ धाम में दान किया सोना गायब होने की C.B.I. जांच होनी चाहिए, इसलिए आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महावीर बिष्ट, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, युवा कांग्रेस थराली के विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप दानू,हीरा सिंह रुपकुंडी, खिलाफ सिंह बिष्ट, सचिन परिहार,नंदन कुमार,मोहन राम, भूपेन्द्र बिष्ट, प्रकाश उनियाल,उर्वी दत्त जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।