गोपेश्वर: अरिहंत अस्पताल चमोली ने गैरसैंण में निःशुल्क परामर्श शिविर का किया आयोजन, 150 से अधिक ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।

अरिहंत अस्पताल चमोली ने गैरसैंण में निःशुल्क परामर्श शिविर का किया आयोजन, 150 से अधिक ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।

गोपेश्वर।
आज दिनांक 21 फरवरी 2024 को अरिहंत अस्पताल चमोली ग्लोबल मीड़ास फाउंडेशन एवं मिनर्वा ग्रुप के द्वारा नि-शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन रामलीला मैदान गैरसैंण में किया गया।

शिविर में अरिहंत अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डीरोग विशेषज्ञ, पेट, लिवर रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।

शिविर में शुगर एवं बी.पी की निशुल्क जाँच की गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिविर में उपस्तिथ सभी मरीजों को निशुल्क दवाईयॉ वितरित की गयी।

शिविर में आये हुए मरीजों को खून की जाँच पर 25 प्रतिशत की छूट दी गई एवं जांचो की रिपोर्ट्स उनके घर तक पंहुचाई जाएंगी। शिविर में 150 से अधिक ग्रामवासियों द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर का लाभ प्राप्त किया।

शिविर के लिये समस्त व्यापार संघ एवं ग्रामवाशियों द्वारा शिविर में आयी अरिहंत अस्पताल की पूरी चिकित्सकीय टीम का आभार् व्यक्त किया गया।

शिविर में सुरेश कुमार बिष्ट (प्रदेश प्रभारी), सुरेंद्र सिंह बिष्ट (व्यापार संघ अध्यक्ष गैरसैण), मुकेश ढोंडियाल(महामंत्री) सुरेश लाल शाह (कोषाध्यक्ष) एवं समस्त व्यापार संघ, अस्पताल प्रबंधक इंदरवीर राणा एवं अरिहंत अस्पताल चमोली की चिकित्सकीय टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed