निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में अतिवृष्टि से पैदल पुलिया और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त।

बदलता गढ़वाल: निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में अतिवृष्टि से पैदल पुलिया और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त।

चमोली। बीते रविवार रात्रि को हुई भारी बारिश से निजमुला घाटी में गाडी गांव में पैदल पुलिया, पेयजल लाइन छतिग्रस्त हो गई हैं।। घट गधरे के उफान से गांव से धार, ग्वाड़, नेवा व आगरा तोक को जोड़ने वाली पुलिया व अगुड़ा गधरे पर सेजी गांव को जोड़ने वाले पैदल आरसीसी पुलिया छतिग्रस्त हो गये हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। बच्चों को 2 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर विद्यालय जाना पड़ रहा है। अतिवृष्टि व भूस्खलन से गाड़ी गांव व नेवा तोक की पेयजल लाइन मुख्य स्रोत से छतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों को डेढ़ किमी दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। बारिश से जगह जगह ग्रामीणों के पैदल मार्ग व कृषि भूमि भी बर्वाद हो गई है। ग्वाड़ तोक में भी भूस्खलन के भारी मलवे ने मकानों व खेतो को भारी नुकसान पहुचाया है। ग्रामीणों ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी देवी, सरपंच तारेंद्र सिंह गड़िया, नन्दन सिंह, करण सिंह, रणजीत सिंह, राकेश व प्रकाश ने जिला प्रशासन से गांव का निरीक्षण कर छतिग्रस्त पुलिया, मार्ग, पेयजल लाइनो को ठीक करने व कृषि छति का आकलन किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed