यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चमोली पुलिस का सख्त रुख, लगातार जारी ।
यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चमोली पुलिस का सख्त रुख, लगातार जारी ।
चमोली।
पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात को सुरक्षित एवं सुगम बनाने तथा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने हेतु चमोली पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम जनपद के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। जिसमें होटल/ढाबों व सार्वजनिक स्थानों पर नशा आदि करने, रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव, ओवरस्पीड, ट्रिपल राइडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट, नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एम0वी0एक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है। चमोली पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।