ब्रेकिंग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास वाहन के ऊपर गिरा पत्थर, दो लोगों की दर्दनाक मौत।

बदलता गढ़वाल न्यूज।
रुद्रप्रयाग।

उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने के नाम नही ले रहे हैं। आज रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा टेंपो ट्रेवल वाहन के ऊपर करीब 3:30 बजे बडा पत्थर गिर गया, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही घायलों को तत्काल ही जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

आज बुधवार को दोपहर बाद 3:00 बजे से जिले के कई हिस्सों में भारी तूफान और बारिश शुरू हुई. इसी दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह टेंपो ट्रेवल्स संख्या (DL 1VC 4832) वाहन रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा था कि भारी तूफान और तेज बारिश के बीच नरकोटा के पास एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर गिर गया। वाहन चालक द्वारा तत्काल ही वाहन को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा दो लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *