यहां देर रात हुई तेज बारिश से होटलों और घरों में घुसा अलकनंदा का पानी।
ब्रेकिंग: देर रात हुई बारिश से बिरही पुलिस बैरिकेटिंग के पास होटलो में घुसा अलकनंदा नदी का पानी, बाल बाल बचे लोग।
बिरही(चमोली)। जनपद में कल दिन से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। देर रात हुई तेज बारिश से बिरही पुलिस बैरिकेटिंग के अलकनंदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि वहाँ रात को 12 बजे कई घरों और होटलों में नदी का पानी घुस गया। बमुश्किल लोगों ने और यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शी सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि करीब 12 बजे सब लोग सो ही रहे थे कि अचानक से अलकनंदा नदी का में इतना पानी आ गया कि उनके होटल के अलावा अन्य होटल और घरों में तेजी से पानी बढने लगा। जिसके बाद सब लोग कमरों से निकल कर रोड के ऊपर जंगल मे फंस चले गए। जब पानी कम हुआ तब सब लोग नीचे आये तो देखा पूरे होटल के कमरों में मलबा ओर पानी घुसा हुआ था।