गोपेश्वर: होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के लिए चिकित्सालयों में किया गया तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
जिला अस्पताल गोपेश्वर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि प्रभारी जिला कमांडेड होमगार्ड्स चमोली के अनुरोध पर जनपद के होमगार्ड्स स्वयंसेवको के लिए जनपद के सरकारी/अर्धसरकारी एवम् निजी चिकित्सालयों में तीन दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें शिविर के दूसरे दिन आज बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में दस होमगार्ड्स स्वयंसेवकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के लिए 8 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई है।