*नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ महिला मंगल दल की महिलाएं भी हुई शामिल।*

बदलता गढ़वाल:*नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ महिला मंगल दल की महिलाएं भी हुई शामिल।*
पिथौरागढ़। जनपद पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ जिले को नशा मुक्त करने/ युवाओं को नशे की लत से दूर रखने एवं स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल बनाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने तथा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बेचने व नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 04.08.2023 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ ADTF टीम पिथौरागढ़ द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र की महिला मंगल दल की महिलाओं के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, साथ ही युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भांग की खेती न करने व अवैध शराब तथा अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री करने वालों की सूचना 112 पर अथवा स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गई ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा सके। उक्त अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति प्रकाश में नहीं आया।