*गोपेश्वर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम*
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।
ध्वजारोहण करने के पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष डंगवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिवस है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने कार्य क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना होगा, यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम समारोहक डीएस नेगी ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ते हुए आह्वान किया कि उच्च शिक्षाविभाग के प्राध्यापकों एवं छात्रों को समाज का वैचारिक नेतृत्व करना चाहिए।
एंटीड्रग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा ने युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई।
स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए महाविद्यालय के संगीत विभाग, बीएड विभाग, एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स के स्वयं सेवियों ने देशप्रेम के गीत गाकर, देशभक्ति के नृत्य कर माहौल को देशभक्तिपूर्ण बनाया।
इस अवसर पर डॉ विधि ध्यानी, डॉ जेएस नेगी, डॉ पीएल शाह, डॉ वंदना लोहनी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ रमाकांत यादव, डॉ नाभेंद्र गुसाईं, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर लाल, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष गौड़ आदि उपस्थित रहे।