जोशीमठ: अभूतपूर्व उत्साह से मनाया गया महायोगी श्रीअरविन्द का 152वां जन्मोत्सव*

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
जोशीमठ।

श्रीअरविन्द अध्ययन केंद्र जोशीमठ के तत्वावधान में धर्म और अध्यात्म की नगरी ज्योतिर्मठ में भारतीय ज्ञान और योग परंपरा के नायक और स्वाधीनता संग्राम सेनानी , गरम दल के अग्रणी नेता महर्षि श्रीअरविन्द के 152वें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भारत और विश्व के लिए उनके योगदान को याद किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जोशीमठ के सभी 11विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच महायोगी के जीवन और संदेश पर भाषण, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

ज्योतिर्मठ स्थित श्रीअरविन्द अध्ययन केंद्र का यह सालाना आयोजन अब नगर की शैक्षिक और आध्यात्मिक संस्कृति का स्थायी अंग हो गया है जिसका सभी को इंतज़ार रहता है।


आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अक्षय ऊर्जा बोर्ड की स्वतंत्र निदेशक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती कपरुवांण , उर्मिला बहुगुणा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भागवत कथा मर्मज्ञ आचार्य वाणी विलास डिमरी, शिक्षक उमेश सती जी ने श्रीमाँ और श्रीअरविन्द के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और पुष्पांजलि अर्पित की।

*भाषण प्रतियोगिता* में 20 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जे. पी. विद्या मंदिर की छात्रा श्रीपर्णा सती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाषण में ज्योति विद्यालय की छात्रा वैष्णवी उनियाल ने द्वितीय और जे. पी. विद्या मंदिर की छात्रा दीक्षा चमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निधि उनियाल, शाश्वत डोभाल और कृष्ना थपलियाल को सांत्वना पुरस्कार मिला।

*निबंध प्रतियोगिता में* 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया ज्योति विद्यालय की छात्रा कविता पंखोली ने । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा सिद्धिका ने द्वितीय स्थान और जे .पी. विद्या मंदिर के छात्र दिव्यांशु मोहंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय की आकांक्षा रावत और जे.पी. विद्या मंदिर की छात्रा जान्ह्वी त्यागी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ

*पेंटिंग प्रतियोगिता में* देवभूमि पब्लिक हाइस्कूल रविग्राम का दबदबा रहा। इस विद्यालय के दिव्या टम्टा को प्रथम स्थान और प्रियांशु भुजवान को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एम. जी. इंटर कॉलेज की छात्रा ख़ुशी को । पेंटिंग प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ एम. जी. इंटर कॉलेज के आरभ सिंह और जे. पी. विद्या मंदिर के अर्नब बिष्ट को ।
सभी बच्चों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी, मैडल और श्रीअरविन्द का साहित्य दिया।

इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष श्री अरविंद पंत, सचिव ओमप्रकाश डोभाल, संयुक्त सचिव महावीर फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष प्रकाश पँवार, कैलाश भट्ट, विनीता भट्ट, दीपक जोशी, सुलेखा अधिकारी, उमेश चमोला, अनिल पंवार, रमा वैष्णव, आचार्य देवी प्रसाद भट्ट , दिगंबर सिंह , युवा नेता वैभव सकलानी सहित पत्रकार रणजीत रावत, राकेश डोभाल , प्रदीप भंडारी भी उपस्थित रहे।
कवयित्री विनीता भट्ट और चर्चित साहित्यकार भगत सिंह राणा हिमाद ने श्रीअरविन्द के जीवन-दर्शन पर काव्यपाठ किया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश डोभाल और शिक्षक प्रकाश पँवार ने संयुक्त रूप से किया।श्रीमातृ आराधना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *