सैंजी गांव के ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आइना, श्रमदान करके सड़क मार्ग खोलने में जुटे।
ब्रेकिंग: निजमुला घाटी में 8 दिन बाद भी नही खुल पाई सड़क, गांव वालों ने खुद ही सड़क खोलने का कार्य किया शुरू।
चमोली। बीते 13 अगस्त की रात को निजमुला घाटी में अतिवृष्टि एवं बारिश से काफी नुकसान हुआ था। बिरही-निजमुला मोटरमार्ग जगह-जगह बंद हुआ था जिससे 1 दर्जन से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया था। अतिवृष्टि से सड़क, पेयजल के साथ ही विद्युत सेवा भी ठप हो गई थी। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन का इंतजार किये बिना ही सड़क को खोलने का जिम्मा अपने गन्धो पर ले लिया।
8 दिन बीत जाने से जब सड़क खोलने के लिए मशीन नही पहुंची तो ग्रामीण श्रमदान कर सड़क खोलने के काम मे जुट गए। इससे पहले ग्रामीणों ने मिलकर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को भी श्रमदान करके ही सुचारू किया। सड़क खोलने वालो में राजे सिंह, जितार सिंह, गुड्डू सिंह,बृजलाल, सुरेंद्र लाल आदि मौजूद थे।