ब्रेकिंग: बद्रीनाथ हाइवे गोविंद घाट के पास मलबा आने से हुआ बाधित।
ब्रेकिंग: बद्रीनाथ हाइवे गोविंद घाट के पास मलबा आने से हुआ बाधित।
जोशीमठ। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंद घाट के टैया पुल के पास मलबा आने अवरुद्ध हो गया है। रविवार सुबह हाइवे पर काफी मात्रा में मलबा आने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित हो गई। वैसे भी बड़ी मुश्किल से चमोली से बद्रीनाथ मार्ग सुचारू हुआ था। एनएच द्वारा मार्ग खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।