वन भूमि में निवासरत लोगों को बेदखली के नोटिस के विरोध में ग्रामीणों का धरना 28 वें दिन भी जारी रहा।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चन्दोला।
वन विभाग की ओर से वनभूमि में लम्बे समय से निवासरत लोगों को बेदखली के नोटिस के विरोध में विकासखंड थराली तथा देवाल के प्रभावितों ने मालिकाना हक की मांग को लेकर तहसील परिसर थराली में आंदोलन 28 वें दिन भी जारी रहा।
सोमवार को बमोटिया के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना हैं कि 50 वर्षों से अधिक समय से यहां पर रह रहे हैं, जिसमें अधिकतर लोगों द्वारा अपना पक्का मकान, गौशाला बनाया हुआ है, अब वन विभाग द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस देकर उनके आशियानों से बेदखल किया जा रहा है,वहीं थराली, देवाल के प्रभावित परिवारों का अनिश्चितकालीन आंदोलन आज 28 वें दिन भी जारी रहा।
ग्रामीणों ने बताया आज तक आंदोलनकारियों की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा, जिसका उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर लम्बे समय से वन भूमि में बसे गरीब, भूमिहीन सैकड़ों परिवारों को उसी स्थान पर लीज पट्टा प्रदान करने या विस्थापन करने की मांग की है।
इस अवसर पर धरने पर भरत कुमार,मदन राम,रमेश राम, कैलाश राम, महेश राम, प्रदीप राम, खड़क राम,प्रेम राम, दिगपाल राम आदि ग्रामीण बैठे रहे।