आगामी चारधाम यात्रा व हेमकुण्ड यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा से जुड़े सभी विभागों के साथ की बैठक, 20 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
आगामी चारधाम यात्रा व हेमकुण्ड यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में यात्रा से जुडे सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समय से कार्य शुरू करते हुए विशेषकर सड़क, बिजली, पानी, सीवर के सभी काम 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संबंधित विभागों को कमेड़ा से बद्रीनाथ तक सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने और निर्माणदायी संस्थाओं को जो भी बड़े काम होने हैं उनके टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। बीआरओ को बद्रीनाथ में बर्फ हटाने को लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पर्यटन अधिकारी को साकेत तिराहे में यात्री काउण्टर व घांघरिया में टूरिस्ट इन्फोरमेशन सेन्टर का एस्टीमेट उपलब्ध कराने व यात्रा मार्ग पर जनपद स्थित टूरिस्ट डेस्टिनेशनों के साइनेज लगाने के निर्देश दिए। यूपीसीएल और उरेडा को धाम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने,जल संस्थान को पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम व चैकपोस्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही एआरटीओ की तैनाती को लेकर शासन से पत्राचार करने के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी को कुबेर गली के पैदल मार्ग का सुधारीकरण करने व बीकेटीसी को मन्दिर परिसर में वाटर एटीएम व शौचालय को ठीक करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने एनएच व बीआरओ से संवेदनशील स्थानों की विस्तृत जानकारी ली और यात्रा पूर्व सभी संवेदनशील स्थानों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। वहीं सुलभ इण्टरनेशनल को 10 अप्रैल तक हनुमान चट्टी तक सभी शौचालयों को फंक्शनल करने के निर्देश दिए।
संबधित एसडीएम को पुलिस के साथ यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने और एसडीएम जोशीमठ को हनुमान चट्टी से रडांग बैंड के बीच नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।यात्रा मार्ग पर ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत व शहरी क्षेत्रों में ईओ को विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यात्रा पंजीकरण शुरू हो गए हैं। वहीं इस बार इको पर्यटन शुल्क भी फास्टैग के माध्यम से लिया जाएगा जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
इस दौरान एसडीएम चमोली राज कुमार पाण्डेय, एसडीएम जोशीमठ चन्द्र शेखर वशिष्ठ, पीडी आनन्द सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।