जोतिर्मठ (जोशीमठ) का पगनो गांव आया भूस्खलन की चपेट में, तबाही का मंजर देख रोने लगे ग्रामीण
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
जोशीमठ।
विकासखंड जोशीमठ ज्योर्तिमठ का दूरस्थ गांव पगनो एक बार फिर से भारी भूस्खलन की चपेट में आ चुका है। दो-तीन दिनों से लगातार पहाड़ों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसका असर पगनो गांव में भी देखने को मिल रहा है। यहां एक बार फिर से आपदा जैसे हालात बन चुके हैं। आपको बता दे की यहां पगनो गांव के ठीक ऊपर से लगातार पहाड़ियों से पानी के साथ मिट्टी का मलवा सीधा ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा है। जिसके चलते पूरे गांव में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन चुका है।
यहां पर एक बार फिर से बृहस्पतिवार शाम को कई परिवारों के आशियाने और गाय की गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसको देखते हुए ग्रामीण काफी भावुक हो गए। आलम यह है कि देर रात्रि के वक्त भी लगातार गांव के ठीक ऊपर से पहाड़ियों का मलवा भयानक तरीके से गांव की तरफ बढ़ रहा था जिस कारण पूरा गांव एक बार फिर से पूरी रात भर सो नहीं पाया और बूढ़े,बच्चे इधर-उधर अपनी अपनी जान बचाने के लिए भागते रहे।