ब्रेकिंग: लंगासू डाट पुलिया के नीचे मिला एक अज्ञात शव, पुलिस और SDRF ने शव को किया बरामद
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
कर्णप्रयाग।
मिली जानकारी के अनुसार लंगासू डाट पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद SDRF, DDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू किया गया। पंचतनामा करने के बाद शव को कर्णप्रयाग मोर्चरी में रखा गया है। अभी तक शव की सीनाख्त नहीं हो पाई है।