राठ महाविद्यालय पैठाणी में कला संकाय द्वारा “मानव संसाधन के विकास में समय प्रबंधन के महत्व” पर ऑनलाइन व्याख्यान का किया गया आयोजन।
पैठाणी/पौड़ी। राठ महाविद्यालय पैठाणी में कला संकाय द्वारा “मानव संसाधन के विकास में समय प्रबंधन के महत्व” पर ऑनलाइन व्याख्यान का किया गया आयोजन।
आज़ दिनांक 01/03/2023 को राठ महाविद्यालय, पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के विभागीय परिषद् – कला संकाय द्वारा “मानव संसाधन के विकास में समय प्रबंधन का महत्व” विषय पर ऑन लाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ0 शालिनी चौधरी थीं।
डॉ0 चौधरी सम्प्रति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एक छात्र अथवा सामान्य व्यक्ति के जीवन में समय का बहुत अधिक महत्व होता है और इसके सही तथा सार्थक उपयोग के लिए प्रबंधन का होना आवश्यक है। इसके माध्यम से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना आसान हो सकता है। इस व्याख्यान का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया।