सीमांत गांव गमशाली में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित, 39 शिकायतें हुई दर्ज, 30 का मौके पर निस्तारण।
जनपद के सीमांत गांव गमशाली में बहुउद्देश्यीय शिविर किया गया आयोजित, 39 शिकायतें हुई दर्ज, 30 का मौके पर निस्तारण।
चमोली। आज दिनांक 19 सितम्बर 2023 को BDO जोशीमठ की अध्यक्षता में जीवन्त ग्राम गमशाली मे बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अलग-अलग ग्रामों फरकिया ,बाम्पा तथा नीति के लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी की। शिविर में 39 जनसमस्याओं को सुना गया जिसमें से 30 का मौके पर निस्तारण तथा शेष को उच्च स्तर पर निस्तारण हेतु भेजा जाएगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमे ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण, BP, SUGAR ,सर्दी, खांसी, बुखार आदि की जांच व दवा भी वितरित की गई। शिविर में 11 SHG को लगभग 16 लाख के CCL भी स्वीकृत किये गए। मनरेगा NRLM PMAY ग्रामीण ,तथा पेंशन सम्बंधित जानकारी भी दी गयी।