गोपेश्वर: छात्रसंघ चुनावों को लेकर हुई बैठक।
*छात्रसंघ चुनावों को लेकर हुई बैठक।*
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को आगामी छात्रसंघ चुनावों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा आयोजित बैठक में संभावित प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने चुनावी दस्तावेज तैयार कर लें एवं छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सहयोग करने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ जगमोहन नेगी ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित लिंगदोह समिति की सिफारिशों को विस्तार से प्रत्याशियों को समझाया तथा कहा कि पूरे छात्रसंघ संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के आधार पर संपन्न किए जायेंगे।
इस अवसर पर डॉ एसएस रावत, डॉ. बीपी देवली, डॉ. गिरधर जोशी, डाॅ. दिनेश सती, डाॅ. एसके लाल, डाॅ. भालचंद नेगी, डाॅ. अखिलेश कुकरेती, डाॅ. अरविंद भट्ट, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ प्रियंका उनियाल, आयुष गौड़, किशन बर्तवाल, रोहित कुमार, नीरज सिंह, अंशुल भंडारी, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे।