जनपद पुलिस द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों एवं अन्य सामाजिक लोगो के साथ बैठक कर, सभी से आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से मनाने हेतु की अपील ।
चमोली। जनपद पुलिस द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों एवं अन्य सामाजिक लोगो के साथ मीटिंग कर, सभी से आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से मनाने हेतु अपील की गई ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, पीस कमेटी, सीएलजी सदस्यो के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनाँक 03.03.2023 को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सी.एल.जी. सदस्यों व संभ्रान्त व्यक्तियों से आगामी त्यौहार, होली पर्व के दौरान आपसी भाईचारा/सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने व पर्व के दौरान होने वाली समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर परस्पर लाभप्रद सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से उनकी समस्याएं/ सुझाव सुने गए । बैठक में उपस्थित सभी लोगों से होली पर्व के दौरान आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाते हुए क्षेत्र में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी तथा त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने तथा त्यौहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की अपील की गई। वाहन चालकों से विशेष अपील की गई कि नशे की हालत में वाहनों को न चलायें, गति पर नियन्त्रण रखें एवं वाहन में ओवर लोडिंग न करें ।
सोशल मीडिया से सम्बंधित आपत्तिजनक पोस्टों के सम्बंध में संवेदनशीलता बनाए रखने,साम्प्रदायिकता से सम्बंधित किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें । सभी गणमान्य लोगों को बताया गया कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का सन्देश देता है, इससे लोगों को सीख लेनी चाहिये, रंग-गुलाल उड़ाते समय बबाल ना करें, त्यौहार के समय किसी भी प्रकार का नशा कर अनावश्यक हुडदंगबाजी ना करे असामाजिक/अराजक तत्वों पर लगातार पुलिस की नज़र है । गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित जनों द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। उक्त गोष्ठी में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस व जनता के बीच समन्वय स्थापित करते हुए सहमति दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपील की गई कि आने वाले होली पर्व के अवसर पर जनपद के समस्त वर्ग धर्म एवं समुदाय के लोग आपस में सौहार्द बनाए रखें एवं जनपद की समस्त जनता की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं कहा कि जनपद पुलिस जनपद के प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि प्रकाश में आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।