गोपेश्वर: लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की ली बैठक।
आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की ली बैठक।
गोपेश्वर।
जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने नामित सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करने और आर्दश आचार संहित का पूर्णतः परिपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यो को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भंली भांति अघ्ययन कर लें और निर्वाचन को लेकर सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें।