गौचर: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर के द्वारा किया गया ग्रैफ के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर के द्वारा किया गया ग्रैफ के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण।
गौचर(चमोली)।
जनपद चमोली के तहत नगरपालिका क्षेत्र गौचर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर की टीम द्वारा यहां 66 आरसीसी (ग्रेप) मुख्यालय में 40 जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शनिवार को हुऐ स्वास्थ्य परीक्षण टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर के चिकित्सक डॉ मुकेश रावत, फार्मेसिस्ट प्रदीप रावत,लैव टेक्निशियन कविता, नर्सिंग अधिकारी सुनीता रावत मौजूद थे। फार्मेसिस्ट प्रदीप रावत ने कहा कि आगे भी 66आरसीसी (ग्रेफ) के जवानों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।