*रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व।*


बदलता गढ़वाल: *रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व।*

गोपेश्वर। उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक महोदया के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में हरेला पर्व के सुअवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पश्चात पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाट्य मंचन,गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। जिसका आए हुए अतिथियों व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा खूब आनंद लिया गया।


पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा कुमाउनी,गढ़वाली व पंजाबी सहित विभिन्न क्षेत्रों के परिधान/वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी, जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों को उजागर करते हुये सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में नाटक की प्रस्तुति देकर आए सभी दर्शकों को नशे के संबंध में जागरुकता संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद कुमार शाह द्वारा इस दौरान सभी को हरेला पर्व मनायें जाने का मुख्य उद्देश्य को बताते हुए सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गयी एवं प्रोत्साहित किया गया व बताया कि बिना पेड़ृ-पौधों के इस संसार की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए इनका संरक्षण करें एवं वृक्षारोपण करें।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत,म0उ0नि0 मीता गुसांई,म0का0 अनीता व म0कां0 पिंकी कोठारी व पुलिस परिवार की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed