गोपेश्वर: यातायात पुलिस चमोली व चौकी पीपलकोटी द्वारा बस, टैक्सी चालकों व यूनियन सदस्यों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया जागरूक।
यातायात पुलिस चमोली व चौकी पीपलकोटी द्वारा बस, टैक्सी चालकों व यूनियन सदस्यों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया जागरूक।
गोपेश्वर।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा 15 जनवरी से मनाए जा रहे 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में आज 27 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस चमोली व चौकी पीपलकोटी द्वारा संयुक्त रुप से चौकी पीपलकोटी में चौकी क्षेत्रान्तर्गत ट्रक/बस/ टैक्सी चालकों की गोष्ठी लेकर यातायात के नियमों का पालन करने व अपने वाहन की सुरक्षा स्वंय की सुरक्षा, परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल व चौकी प्रभारी पीपलकोटी नरेन्द्र पुरी ने इस दौरान टैक्सी चालकों से क्षमता से अधिक सवारियां न ले जाने व तेज गति से वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। आम जनमानस से नाबालिकों को वाहन न देने, दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने, तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर गुड समेरिटन (अच्छा मददगार व्यक्ति) बनने की आपील की गयी।
इस दौरान हे0कां0 आशुतोष नौडियाल,कां0 जोगेन्द्र,कां0 राहुल जोशी व कुल 38 लोग मौजूद रहे।