गोपेश्वर: सीएम धामी ने चमोली जनपद को दी 40.58 करोड़ की सौगात, 13 विकास योजनाओं का डिजिटल माध्यम से किया लोकार्पण।
सीएम धामी ने चमोली जनपद को दी 40.58 करोड़ की सौगात, 13 विकास योजनाओं का डिजिटल माध्यम से किया लोकार्पण।
गोपेश्वर।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को हल्द्वानी नैनीताल से जनपद चमोली की 40.58 करोड़ लागत की 13 विकास योजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। जनपद मुख्यालय चमोली में स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में लोकापर्ण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी और जनपद में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि ने दो स्वयं सहायता समूह को फार्म मशीनरी बैंक और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की तरफ से 10 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों भी वितरित किए।