ब्रेकिंग: 1.030 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

अवैध नशे पर चमोली पुलिस का तगड़ा प्रहार

1.030 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गोपेश्वर।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव के द्वारा नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुए दिनांक 27-11-2023 की रात्रि को थाना थराली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त बलबंत राम उर्फ़ राघव उर्फ़ बिल्लू पुत्र दलवीर राम निवासी रतगांव थाना थराली ज़िला चमोली उम्र 20 वर्ष को 1.030 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 1,30,000/- (एक लाख तीस हजार) रूपये आंकी जा रही है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना थराली पर मु0अ0सं0- 45/2023, धारा- 8/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु दिए 2500/- रु0 ईनाम की घोषणा की गयी है। इस वर्ष माह जनवरी से अभी तक NDPS Act के तहत 15 अभियोग पंजीकृत किये गए है। जिसमें 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं 29 किलो 824 ग्राम माल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी तथा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध जनपद पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त-

बलबंत राम उर्फ़ राघव उर्फ़ बिल्लू पुत्र दलवीर राम निवासी रतगांव थाना थराली ज़िला चमोली उम्र 20 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 45/2023, धारा- 8/20 NDPS Act

बरामद माल- 1.030 किलोग्राम अवैध चरस, (अनुमानित कीमत 1,30,000/- एक लाख तीस हजार रूपये)

पुलिस टीम

1. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पन्त (थानाध्यक्ष थाना थराली )
2. उ0नि0 विनोद रावत
3. अ0उ0नि0 भगवान सिंह
4. हे0का0 दिगम्बर सिंह रावत
5. का0 राजेश कुमार
6. का0 कृष्णा भंडारी
7. हो0गा0 सचिन
8. हो0गा0 मनमोहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed