गोपेश्वर: आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला योजना के प्रस्तावों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में सभी विभागों के साथ की चर्चा।
आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला योजना के प्रस्तावों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में सभी विभागों के साथ की चर्चा।
गोपेश्वर।
आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला योजना के प्रस्तावों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार में सभी विभागों के साथ चर्चा की। जिसमें उन्होंने सभी विभागों को अपने औचित्यपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने और जो भी योजनाएं जिला योजना में रख रहे हैं उनके प्रस्ताव डीपीसी मैम्बर के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को कम से कम एक इनोवेटिव स्कीम को भी शामिल करने को कहा। कहा कि जो भी विभाग इनोवेटिव स्कीम में बजट चाहते हैं वे प्रस्ताव उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने सभी विभागों केा एक हफ्ते के अन्दर कार्य योजना भेजने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी केके पन्त, डीएसटीओ विनय जोशी, डीएफओ सर्वेश दुबे सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।