गोपेश्वर: कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव डॉक्टर एस0 एन0 पांडे ने परंपरागत कृषि विकास योजनान्तर्गत निर्मित 3K आउटलेट का किया उद्घाटन किया

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।

उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव डॉक्टर सुरेंद्र नारायण पांडे ने शनिवार को ग्वाड़ गांव में उद्यान विभाग चमोली द्वारा परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित 3K आउटलेट का उद्घाटन किया। साथ ही सचिव डॉक्टर एस एन पांडे ने क्लस्टर अध्यक्ष अरविंद बिष्ट को पैकेजिंग में ब्रांड नेम उत्तराखंड राज्य के नाम से किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही अरविंद बिष्ट द्वारा आउटलेट में उपलब्ध सामग्रियों से सचिव को अवगत कराया गया।

इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव डॉ0 सुरेन्द्र नारायण पांडे ने जनपद चमोली में कृषि से जुड़े सभी रेखीय विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को आपस में तालमेल बनाते हुए किसान हित में ठोस प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर डॉ रतन कुमार निदेशक उद्यान, डीपी डंगवाल, जेष्ठ उप निरीक्षक एस0 कांडपाल, जेष्ठ उप निरीक्षक आरएस राणा, सहायक विकास अधिकारी मुकेश चंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *