ब्रेकिंग: पर्थाडीप (नंदप्रयाग) के पास 5 दिनों से बंद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला, लोगों ने ली राहत की सांस
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
पर्थाडीप होमटाउन होटल के पास भारी भूस्खलन से अवरूद्व बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू हो गया है। विगत 23 अगस्त को पहाड़ी से भारी भूस्खलन के मलवे से सड़क बंद हो गई थी। हालांकि यहां पर वैकल्पिक मार्ग नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियासैंण होते हुए वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही थी। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब आवाजाही सुचारू हो गई है। इसके बाद प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली।