अच्छी ख़बर: उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को एक और मौका, दोबारा करें आवेदन।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को एक और मौका, दोबारा करें आवेदन।

एक या एक से अधिक विषयो पर कर सकतें है आवेदन।

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षाफल सुधार परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। 18 सितंबर से फेल हुए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस बार विद्यार्थी एक या सभी विषयों पर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का साल खराब होने से बच जाएगा है।

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि 7 से 8 अगस्त के बीच सुधार परीक्षा कराई गई थी जिसमे 20513 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और 4810 विद्यार्थी फेल हो गए थे। ऐसे में अब बोर्ड की तरफ से दूसरी सुधार परीक्षा कराई जा रही है। जिसमे विद्यार्थी एक या सभी विषयो पर आवेदन कर सकता है। परीक्षाफल सुधार परीक्षा द्वितीय की परीक्षा मुख्य परीक्षा के साथ ही कराई जाएगी। ताकि विद्यर्थि का साल बच जायेगा।

बोर्ड सचिव ने बताया कि विद्यार्थी 18 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। विद्यर्थि अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइड www.ubse.uk.gov.in से ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *