खुश ख़बरी: 26 सितंबर को यहाँ लगेगा रोजगार मेला।

ब्रेकिंग: 26 सितंबर को यहाँ लगेगा रोजगार मेला। जानिए पूरी खबर।

गोपेश्वर।
जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सेवायोजन कार्यालय गोपेश्वर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, होटल तथा सेवा क्षेत्र की कंपनियां होटल सैफ्रून लीफ, ग्लोबल विजन पावर सॉलूशन, स्पेस इंटरनेशनल तथा प्रीमो गु्रप लिमिटेड द्वारा कुल 262 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं, आईटीआई, इण्टर, स्नातक तथा एमबीए है। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपेक्षित शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों सहित ससमय चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील की। बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भता देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *