अच्छी ख़बर: चमोली की रंजना रावत को जीडी आईटीबीपी के पासिंग आउट परेड के 179 कैडेट में मिला सर्वोत्तम स्थान, जनपद को किया गौरान्वित।

चमोली की रंजना रावत को जीडी आईटीबीपी के पासिंग आउट परेड के 179 कैडेट में मिला सर्वोत्तम स्थान, जनपद को किया गौरान्वित।

बेटी को वर्दी में देख माता-पिता हुए भावुक।

चमोली: दशोली ब्लॉक के ग्राम ठेली की रंजना रावत ने जीडी आईटीबीपी 179 कैडेट में सरवोत्तम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद को गौरवांवित किया।
आज चंडीगढ़ पंचकूला में आईटीबीपी के 482 gd बैच के 179 कैडेट की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, वर्ष भर हुई ट्रेनिंग के दौरन हर क्षेत्र में अबल रही चमोली की रंजना को ओवर आल 179 कैडेट में सर्वश्रेष्ठ कैडेट का अवार्ड से समानित किया गया

इस दौरान रंजना के पिता और माता गुड्डी देवी अपनी बेटी को सेना की वर्दी में देखकर भावुक हो गए।
रंजना बताती है कि बचपन से वह देश सेवा के लिए सेना में जाने का सपना था उसे आईटीबीपी में जाने का मौका मिला खुद को गौरवांवित महसूस कर रही है।

पूर्व प्रधान सुरेन्द रावत ने बताया कि रंजना की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत वासी गर्व महसूस कर रहे है रंजना हमेशा समाजिक सांस्कृतिक ओर जन हित को लेकर समाज से जुड़ी रहती हैं सेना में शामिल हुई रंजना क्षेत्र की पहली लड़की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed