अच्छी पहल: गोपेश्वर में नशा व अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती, पार्कों में चलाया सघन चैकिंग अभियान
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
जनपद मुख्यालय गोपेश्वर के दीन दयाल पार्क, बैतरणी और बंज्याणी जैसे स्थानों पर युवाओं द्वारा नशा व अवैध गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया पर स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें दर्ज की जा रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप रावत ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सांयकालीन गश्त पुलिस दल को उक्त स्थानों पर चेकिंग के लिए भेजा।
पुलिस ने मौके पर मौजूद युवाओं की तलाशी ली व युवाओं के समूहों पर नजर रखी और उनकी गतिविधियों का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि पुलिस युवाओं और आम नागरिकों दोनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया।
थानाध्यक्ष गोपेश्वर ने कहा, “हम सोशल मीडिया पर प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हम चाहते हैं कि जनता हमारे साथ सहयोग करे और अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करे।”
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और बढ़ा है। लोगों का मानना है कि पुलिस की यह सख्ती नशा और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में कारगर साबित होगी और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहेगी।