चुनाव अपडेट: नगर निकाय चुनाव में जनपद चमोली की सभी निकायों में 02 बजे तक औसत 44.08 प्रतिशत हुआ मतदान, जानिए कहां हुआ सबसे अधिक मतदान।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर(चमोली)।

जनपद में गुरुवार को हो रहे निकाय चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गोपेश्वर में मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिले में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। इसके साथ ही मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही जनपद में दोपहर 2 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ।


जिसमें न0पा0गोपेश्वर- 42.15%, न0 पा0 कर्णप्रयाग -38.56%, न0पा0 गौचर -43.17%, न0पा0 ज्योतिर्मठ -42.00 % जबकि नवगठित नगर पंचायत नंदानगर में सर्वाधिक 61.86 %, थराली -29.39, पीपलकोटी- 48.54%, नंदप्रयाग- 47.77%, गैरसैंण में 44.92% और पोखरी नगर पंचायत में दोपहर 2 बजे टी 42.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *