*जुम्मा के पास पुल टूटने से चीन सीमा लगे 1 दर्जन से अधिक गांवों का टूटा संपर्क।*


बदलता गढ़वाल(11जुलाई2023)। *चीन सीमा से लगे नीती पास को जोड़ने वाला जुम्मा के पास जलस्तर से टूटा पुल, 1 दर्जन आए अधिक गांवों का टूट सम्पर्क।*

चमोली। सीमान्त ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ से 50 किमी0 आगे नीती पास को जोड़ने वाला जुम्मा नाले का पुल सोमवार रात्रि को जल स्तर बढ़ जाने के कारण बह गया है।
सीमा को जोड़ने वाले इस मोटर पुल के बह जाने से सीमावर्ती गांवों कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कोषा, मलारी,कैलाशपुर,मेहरगॉव, गुरगुति,फरकिया, बाम्पा,गमशाली व नीती मुख्य सड़क संपर्क से कट चुके हैं।
बताया जा रहा है कि कल लगभग सात बजे शांम को अचानक जुम्मा नाले का जल स्तर बढ़ने लगा,देखते देखते नाले का पानी पुल के ऊपर से गुजरने लग गया।और भयंकर आवाजे आने लगी तकरीबन 12 बजे के आसपास नाले का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया कि बॉर्डर को जोड़ने वाला एक मात्र पुल को ही बहा के ले गया।


प्रधान संघ के जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा के अनुसार जिस समय पुल बहा उस समय बहुत भयानक आवाज व आस पास की जमीन हिल गई, अब नाले का जल स्तर सामान्य है।और बढा हुआ जल स्तर अब धीरे धीरे कम हो रहा है।औऱ कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed