ब्रेकिंग: यहां कॉलेज की तीन छात्राओं पर हुआ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा, जानिए क्या है मामला।

Oplus_0

गोपेश्वर: सीमांत जनपद चमोली के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर की छात्र नेता सहित उसकी दो सहेलियों पर गोपेश्वर थाने में आईटी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज हुआ हैं। कॉलेज में ही पढ़ने वाली एक छात्रा की तरफ़ से तीनों के ख़िलाफ़ दी गई तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया गया है।

गोपेश्वर थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि गोपेश्वर कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की के द्वारा तहरीर दी गई कि कॉलेज की कुछ लड़कियों द्वारा उसकी और गोपेश्वर के एक यूट्यूबर की फ़ोटो को जोड़कर अश्लील तरीक़े से एडिट कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर उन्हें बदनाम किया जा रहा हैं। बताया कि लड़की की तहरीर के आधार पर आई.टी एक्ट में तीन लड़कियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी तीनों लड़कियों के द्वारा शिकायतकर्ता लड़की के साथ गोपेश्वर के ही एक लड़के की फ़ोटो को अश्लील तरीक़े से एडिट कर निजमूला नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था।जिसमें इन्ही लड़कियों के द्वारा दौनों के माता पिता सहित दौनों को भद्दी भद्दी गालियाँ कॉमेंट के ज़रिए दी गई थी। जिसपर आज पीड़िता और पीड़ित युवक द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर तीन लड़कियो के ऊपर आईटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed