रीप परियोजना के तहत एकता स्वायत्त सहकारिता सोनला की आमसभा की गई आयोजित, 15 ग्राम सभाओं की 130 महिलाओ ने किया प्रतिभाग

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
कर्णप्रयाग।

रीप परियोजना के तहत मंगलवार को एकता स्वायत्त सहकारिता सोनला विकासखंड कर्णप्रयाग की वार्षिक आम सभा का आयोजन मिनी सचीवालय सोनला में किया गया। बैठक में पंद्रह ग्राम सभाओं के अंतर्गत गठित उन्नीस ग्राम संगठनो के 130 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गयाI

वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश्वरी रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एकता कलस्टर की अध्यक्षा संगीता देवी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत एवम् आभार व्यक्त करते हुए क्लस्टर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023/24 में संचालित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। आम सभा बैठक में बिजनेश प्रमोटर हरेंद्र खत्री द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए रीप परियोजना की जानकारी दी गई


वही आम सभा बैठक में कृषि विभाग से दीपक थपलियाल, उद्यान विभाग से नेहा राणा, पशुपालन विभाग से जयंती भंडारी, सO खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र मैखुरी , एनआरएलएम से ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रशांत सूरी एरिया कोडिनटर नवीन नेगी , रीप परियोजना से सहायक प्रबंधक राजबर सिंह बिष्ट एवम् महेंद्र कफोला, कर्णप्रयाग रीप् से M&E अर्जुन कंडारी प्रतिभाग किया। सभी विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश्वरी रावत ने महिलाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आशा गोस्वामी और आजीविका समन्वयक ताजवर ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *