गोपेश्वर महाविद्यालय में नशामुक्ति पर हुआ कार्यशाला का आयोजन।

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को नशामुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएड विभाग एवं समाज कल्याण विभाग चमोली के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्ति अभियान एवं पोक्सो एक्ट 2012, बाल अधिकार से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

 कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय सिंह लिंगवाल ने कहा कि नशामुक्त भारत से ही सशक्त भारत का निर्माण होगा। 

 

 बाल कल्याण विभाग की अध्यक्ष हेमलता ने अनाथ बच्चों एवं विकलांग बच्चों को अभियान से प्राप्त सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। 

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने कहा कि छात्र छात्रों में जब तक नैतिक मूल्यों का विकास, संस्कारों का निर्माण नहीं होगा तब तक स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।  

 

कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने छात्रों का आव्हान करते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है इसलिए हर युवा को नशे के विरुद्ध युद्ध लड़ना होगा।

 

कार्यशाला में छात्र छात्राओं के मध्य युवाओं में बढ़ती नशे की लत विषय पर निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला के अंत में अक्षत नाट्य संस्था के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रो. चंद्रावती जोशी, सहसंयोजक डॉ अखिलेश कुकरेती, अनिता नेगी, प्रो अमित कुमार जायसवाल, डॉ दर्शन सिंह नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ घनश्याम सिंह ,डॉ कुलदीप सिंह, डॉ अखिल चमोली, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ चंद्रेश जोगेला, डॉ वंदना लोहनी डॉ रमाकान्त यादव आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *